शहर के वाईडी डिग्री कालेज में इसबार प्रवेश के आवेदन ऑनलाइन नहीं होंगे। पहले की तरह इस बार कालेज मैनुअल फार्मों पर प्रवेश के आवेदन लेगा। वाईडी कालेज में एक जून से आवेदन फार्मों का वितरण किया जाएगा। कालेज जून में ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेगा और जुलाई से शिक्षण सत्र की शुरुआत हो जाएगी। यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है अब इंटर पास करने वाले विद्यार्थियों को दाखिले का इंतजार है। विद्यार्थी कालेजों की प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। जिले का सबसे बड़ा वाईडी डिग्री कालेज इस पर हमेशा विद्यार्थियों की नजर रहती है। जिले के अधिकांश विद्यार्थी वाईडी कालेज में ही प्रवेश लेना चाहते हैं। इसके लिए कालेज एक जून से प्रवेश प्रक्रि या शुरू कर देगा।
वाईडी कालेज के प्राचार्य डा.डीएन मालपानी ने बताया कि पिछले वर्ष कालेज ने प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन की थी लेकिन इसमें गलती के चलते तमाम विद्यार्थी पात्रता रखने के बावजूद प्रवेश नहीं पाए थे। इसलिए इस बार प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन आनलाइन करने के बजाय मैनुवल करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कालेज से आवेदन फार्मो का वितरण एक जून से किया जाएगा। विद्यार्थी आवेदन फार्म लेने के बाद भरकर कालेज में जमा करेंगे। जून में ही कालेज से प्रवेश के पात्र विद्याथियों की सूची जारी कर दी जाएगी। प्रयास होगा कि इसबार जून में ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी करली जाए और जुलाई से विधिवत कक्षाएं शुरू करा दी जाएं। प्राचार्य ने बताया इसके लिए मई मे ही बैठक करके टीमें बनाई जाऐंगी।