ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीविधायक का एक और ऑडियो वायरल, मुश्किल में भाजपा

विधायक का एक और ऑडियो वायरल, मुश्किल में भाजपा

श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी और फूलबेहड़ इंस्पेक्टर विद्याराम दिवाकर के बीच बातचीत का एक और ऑडियो रविवार को वायरल हो...

विधायक का एक और ऑडियो वायरल, मुश्किल में भाजपा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 18 Nov 2018 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी और फूलबेहड़ इंस्पेक्टर विद्याराम दिवाकर के बीच बातचीत का एक और ऑडियो रविवार को वायरल हो गया। इस ऑडियो में विधायक किसी कार्यकर्ता को पुलिस हिरासत से छोड़ने का हुक्म देती सुनाई दे रही है। इस नए ऑडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर सियासी हल्के में चर्चा गर्म हो गई है। एक दिन पहले ही श्रीनगर की विधायक मंजू त्यागी और इंस्पेक्टर विद्या राम दिवाकर के बीच हुई हॉट टॉक का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें विधायक पुलिस इंस्पेक्टर को जूते मारने की बात कहती सुनाई दे रही थी।

इस ऑडियो के बारे होने के बाद एसपी रामलाल वर्मा ने अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर विद्याराम दिवाकर को लाइन हाजिर कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद जहां एक और पुलिस महकमे में असंतोष की खबरें आ रही थी, वहीं दूसरी ओर विधायक बनाम पुलिस इंस्पेक्टर का शीत युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार एक नया ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें भी पुलिस इंस्पेक्टर दिवाकर और विधायक मंजू त्यागी के बीच में बातचीत का अंश है। बातचीत में विधायक किसी कार्यकर्ता को पुलिस हिरासत से छोड़ने की बात कहती सुनाई दे रही हैं। उधर से इंस्पेक्टर दिवाकर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जिस युवक को उन्होंने पकड़ा है उसने एसडीएम और राजस्व विभाग के लोगों के साथ अभद्रता की। इसके बाद भी विधायक उसे छोड़ने का हुक्म जारी करती हैं। यही नहीं, बातचीत के दौरान विधायक फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में बालू खनन करने वाले लोगों के नाम भी कोतवाली प्रभारी को नोट कराती है। साथ ही अभी हुक्म देती सुनाई देती है जो लोग खनन कर रहे हैं उनको मेरे अंडर में लाओ। इस नए ऑडियो के वायरल होने के बाद भाजपा की मुश्किल है और बढ़ती नजर आ रही हैं। विधायक मंजू त्यागी का कहना है कि पुलिस भाजपा के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही थी। बेवजह उनको थाने में बैठाया जा रहा था। इस वजह से उन्होंने कोतवाली प्रभारी को फोन किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें