ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीपूजन, उद्घाटन के बाद 70 को लगा टीका

पूजन, उद्घाटन के बाद 70 को लगा टीका

नगर के सीएचसी पर कोविड-19 के मंगल टीकाकरण के लिए बनाए गए बूथ पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर शुभारंभ...

पूजन, उद्घाटन के बाद 70 को लगा टीका
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 02 Jun 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

मोहम्मदी-खीरी। नगर के सीएचसी पर कोविड-19 के मंगल टीकाकरण के लिए बनाए गए बूथ पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर शुभारंभ किया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को मंगलवार से कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए मंगल टीका के महाअभियान का शुभारंभ विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर शिखा राठौर, पूजा दीक्षित और इंद्रपाल सिंह की टीम ने पहला टीका आंशु महेन्द्र को लगाते हुए 70 लोगों का टीकाकरण किया। दूसरी टीम दीपिका और पूजा सिंह ने 45 से उपर की उम्र के लोगों को महज 15 को ही टीका लगाया जा सका। टीकाकरण के अभियान को गति देने को लेकर विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह टीकाकरण कराने आये लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए टीका से होने वाले लाभ बताए। इस मौके पर चीफ सुशील शुक्ला, मनोज गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें