ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीमोहम्मदी के बाद अब महेशपुर में बीमारी, 11 बच्चे बीमार

मोहम्मदी के बाद अब महेशपुर में बीमारी, 11 बच्चे बीमार

मोहम्मदी के बाद अब महेशपुर गांव में भी बीमारी फैल गई है। यहां 11 बच्चों में खसरा के संदिग्ध लक्षण मिले हैं। उधर मोहम्मदी कस्बे में स्वास्थ्य विभाग...

मोहम्मदी के बाद अब महेशपुर में बीमारी, 11 बच्चे बीमार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 22 Jan 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

मोहम्मदी/महेशपुर, संवाददाता।

मोहम्मदी के बाद अब महेशपुर गांव में भी बीमारी फैल गई है। यहां 11 बच्चों में खसरा के संदिग्ध लक्षण मिले हैं। उधर मोहम्मदी कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी रहीं।

सातवें दिन 20 टीमों के साथ मोहल्ले में जांच डोर टू डोर सर्वे कर बच्चों को दवाइयों की खुराक पिलाई।

स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता और लापरवाही के चलते महेशपुर गांव में संदिग्ध खसरा की बीमारी ने पैर पसार लिये है। इस बीमारी से दर्जनों बच्चे बीमार चल रहे है। बीमारी की सूचना प्रधान ने विभाग को दे दी है, लेकिन कोई चिकित्सक नहीं आया। गांव के अर्जुन लाल की पुत्री बबिता देवी और पुत्र शुभ, सन्त राम की रीना देवी, निशा देवी, सूर्यान्श, जितेन्द्र कुमार की मोनिका देवी, सुरेन्द्र कुमार का अनमोल, गांव के ही राम गोपाल का पूरा परिवार, चेतराम पुजारी का परिवार, लाल सिंह के बच्चे सहित गांव के कई बच्चे बीमार चल रहे है। प्रधान अमर सिंह ने बताया कि बीमारी की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी है।

उधर, मोहम्मदी में शनिवार को मोहल्ला सरैया में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की 20 टीमों ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए टीकाकरण डोर टू डोर सर्वे कर बच्चों को दवाइयां पिलाने का कार्य के साथ संदिग्ध परिवारों के लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। टीकाकरण के लिए लगाई गई। टीम ने बच्चों को 12 बीमारियों से बचाव के लिए सुरक्षा का टीकाकरण किया। डॉक्टरों ने कैंप लगाकर लोगों की जांच कर समुचित दवाइयां वितरित की। अधीक्षक डॉ. मयंक मिश्रा ने बताया मोहल्ले में शत प्रतिशत टीकाकरण और डोर टू डोर घरों की जांच कर लोगों को दवाई वितरित करने का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इससे धीरे-धीरे सामान्य की ओर पहुंच रही है। लोगों को बीमारी से बचाव की जानकारी देने के लिए एएनम और आशा कार्यकत्री को घर-घर जाकर महिलाओं को उपचार बताते हुए दवाइयों की किट वितरित की जा रही हैं।

एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने बताया मोहल्ले में साफ सफाई कार्य के लिए सफाई कर्मियों की अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैं। वही मशीनों द्वारा नाले की सफाई की जा रही है। साथ ही मशीनों द्वारा कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे भी कराया जा रहा है। धीरे-धीरे जलभराव की विकराल स्थिति सामान्य होती जा रही है। समस्या के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें