ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीअवैध टैक्सी स्टैंड पर प्रशासनिक टीम का छापा

अवैध टैक्सी स्टैंड पर प्रशासनिक टीम का छापा

मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में गुरुवार से अधिकारी सतर्क हो गए। अधिकारियों की टीम ने शहर के बीच चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड पर छापा मार दिया।...

अवैध टैक्सी स्टैंड पर प्रशासनिक टीम का छापा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 19 May 2022 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर खीरी, संवाददाता

मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में गुरुवार से अधिकारी सतर्क हो गए। अधिकारियों की टीम ने शहर के बीच चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड पर छापा मार दिया। अधिकारियों की टीम देखकर चालक वाहन लेकर भाग खड़े हुए, लेकिन कई वाहन प्रशासन की पकड़ में आ गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को अतिक्रमण हटाने अवैध टैक्सी स्टैंड अवैध संचालन समेत तमाम अभियानों के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है। मुख्यमंत्री के अल्टीमेटम के बाद अधिकारी सक्रिय हुए और उन्होंने जिला अस्पताल के पास चल रहे टैक्सी स्टैंड पर छापा मार दिया। राजेश कुमार और एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में हुई छापामारी में कई अवैध टैक्सिया पकड़ी गई। प्रशासन ने इनको पकड़कर पुलिस लाइन भेज दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें