ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीभाषाई कौशल संग दिखी अभिनय की प्रतिभा

भाषाई कौशल संग दिखी अभिनय की प्रतिभा

भगवानदीन आर्यकन्या पीजी कॉलेज में संस्कृत नाट्यशाला वचनबद्ध: की प्रस्तुति हुई। इस दौरान छात्राओं ने भाषाई कौशल के साथ अभिनय की प्रतिभा भी...

भाषाई कौशल संग दिखी अभिनय की प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 03 Feb 2021 03:09 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर-खीरी। भगवानदीन आर्यकन्या पीजी कॉलेज में संस्कृत नाट्यशाला वचनबद्ध: की प्रस्तुति हुई। इस दौरान छात्राओं ने भाषाई कौशल के साथ अभिनय की प्रतिभा भी दिखाई।

रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर जैसे ही छात्राओं ने संस्कृत भाषा में नाटक वचनबद्ध: की प्रस्तुति दी तो सभी ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डॉ.अरुण कुमार सिंह ने कहा कि संस्कृत 27000 भाषाओं की जननी है। उन्होंने महाविद्यालय में संस्कृत के प्रोत्साहन के लिए सभी को बधाई दी और छात्राओं की प्रशंसा की। अवध प्रांत मंत्री (संस्कृत भारती) डॉ.ओमकार नारायण दुबे द्वारा रचित व कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरचना त्रिवेदी द्वारा निर्देशित इस नाटक से छात्राओं ने वचनबद्ध रहने का संदेश दिया। इससे पहले कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुरचना त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने भारतीय संस्कृति व संस्कृत की नाटक विधा की विशेषताओं पर अपने विचार रखे। संगीत विभाग की छात्राओं ने सहायक प्रोफेसर शिवांगी सक्सेना व जसविंदर कौर के निर्देशन में स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सभी पात्रों व प्राचार्य डॉ.सुरचना त्रिवेदी, छाया पांडेय, सुनीता दीक्षित, अंशू श्रीवास्तव, शिवा अवस्थी व करुणेश कुमार को एसडीएम डॉ.अरुण कुमार सिंह, डीआइओएस ओपी त्रिपाठी समेत अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.गीता शुक्ला व हिंदी विभाग की एसोसिएट शशिप्रभा वाजपेयी व डॉ.सुशीला सिंह ने किया। इसी तरह संचालन अनुराधा दुबे ने किया। यहां दिनेश कुमार मिश्र, सुरेश चंद्र मिश्र, डॉ.आरके जायसवाल,श्रीमती अर्चना सिंह, पूजा शुक्ला, विमलेश पटेल, डॉ. क्षमा तिवारी, सविता साहू, डॉ.प्रीति सिंह, राजकुमार त्रिवेदी, राज नारायण त्रिवेदी, आनंद अग्निहोत्री, महेश जायसवाल, डॉ. शशि तिवारी, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. राकेश माथुर, शालिनी दुबे, राम गोपाल शेखर समेत शहर के कई गणमान्य, समस्त शिक्षणेत्तर कर्मी व छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें