ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीएबीवीपी ने की मतदाता जागरूकता गोष्ठी

एबीवीपी ने की मतदाता जागरूकता गोष्ठी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुनानक कन्या डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें तमाम छात्र-छात्राओं ने हिस्सा...

एबीवीपी ने की मतदाता जागरूकता गोष्ठी
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 06 Feb 2019 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुनानक कन्या डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें तमाम छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बुधवार को एबीवीपी द्वारा गुरुनानक कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर गोष्ठी की गई। बतौर मुख्य अतिथि कोतवाली के निरीक्षक अपराध राजेश कुमार और मुख्य वक्ता डॉ. अनुज प्रताप सिंह बच्चों को संबोधित किया। कहा कि सभी को हरहाल में मतदान जरूर करना चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 25 से 30 जनवरी तक मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया गया। 1 फरवरी से 10 फरवरी तक मतदाता जागरुकता अभियान चलाया रहा है। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिताएं कराई गई हैं।कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर लवलेश दीक्षित, शुभम राठी, मयंक, शना, वैशाली गुप्ता, वरीसा, रुपाली माहेश्वरी, विनीत सिंह भदौरिया, धर्मेन्द्र राजपूत, आकाश अवस्थी, आर्यन गुप्ता, जतिन शुक्ला, श्रीवांशु पटेल, सूरज कुमार समेत तमाम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्राचार्य डॉ. अंजू भोगल ने की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें