ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीएबीवीपी ने धूमधाम से मनाया 74वां स्थापना दिवस

एबीवीपी ने धूमधाम से मनाया 74वां स्थापना दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 74वां स्थापना धूम-धाम से मनाया गया। लखीमपुर के विभाग कार्यालय पर ध्वजारोहण करके कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी...

एबीवीपी ने धूमधाम से मनाया 74वां स्थापना दिवस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 12 Jul 2022 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 74वां स्थापना धूम-धाम से मनाया गया। लखीमपुर के विभाग कार्यालय पर ध्वजारोहण करके कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी गई। युवराज दत्त महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने अभाविप की रंगोली बनाई और राष्ट्रहित का संकल्प लिया। शहर के गरीब परिवार के छात्र-छात्राओ को नोट बुक और पेन व पेंसिल वितरण का कार्यक्रम किया गया। ईसानगर की नगर इकाई ने संगोष्ठी व खीरी नगर इकाई ने पौधरोपण किया। इसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप उपस्थित प्रान्त छात्रा प्रमुख तूलिका श्रीवास्तव ने कहा विद्यार्थी परिषद अपने नारे ज्ञान शील एकता को लेकर देश हित व छात्र हित में कार्य करती चली आ रही है और भारत के पुनर्निर्माण में अपना योगदान देती रहेगी। लखीमपुर जिले की जिला सह संयोजक लक्ष्मी जी ने कहा विद्यार्थी परिषद ने हमें सिखाया है कि हमारी शिक्षा जीवन के लिये और जीवन वतन के लिये होना चाहिये। विभाग प्रमुख माधव चतुर्वेदी, विभाग सह संयोजक जय श्रीवास्तव, विभाग सह छात्रा प्रमुख साधना रस्तोगी, जिला संयोजक अमन गुप्ता, दिव्यांश अवस्थी, प्रदीप गुप्ता, मयंक, सिद्धार्थ, कृष्णा प्रजापति, अजय पांडेय, सजल, आरती पांडेय, आरती तिवारी, ऋचा, अंजली, शिवांगी, शिवानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें