ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसहकारी चीनी मिल में टला बड़ा हादसा

सहकारी चीनी मिल में टला बड़ा हादसा

सरजू सहकारी चीनी मिल में जर्जर हो चुके स्ट्रक्चर टूटने से क्वाड की दो बॉडियां गिर पड़ी। गनीमत रही कि नीचे कोई खड़ा नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल...

सहकारी चीनी मिल में टला बड़ा हादसा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 19 Nov 2018 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सरजू सहकारी चीनी मिल में जर्जर हो चुके स्ट्रक्चर टूटने से क्वाड की दो बॉडियां गिर पड़ी। गनीमत रही कि नीचे कोई खड़ा नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। मिल में कार्य कर रहे दर्जनों कर्मचारी बाल-बाल बचे।इसे मिल अधिकारियों की लापरवाही न कहें तो क्या कहें कि जर्जर हो चुके मिल के स्ट्रक्चर की गलती। इसी स्ट्रक्चर पर हजारों टन वजनी क्वाड बॉडियां रखी हुई हैं। बताया जाता है कि मिल चलाने से पहले सोमवार को ट्रायल हो रहा था। इस बीच दो क्वाड बॉडियों के स्ट्रेक्चर टूट गए और तेज आवाज के साथ दो बॉडियां एक साइड में झुक गई। क्वाड बॉडियों के गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि मिल में काम कर रहे मिल कर्मचारियों की सांसें तेज हो गईं। मिल में चारों तरफ हाहाकार मच गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब क्वाड बॉडियों में मिल कर्मचारी पानी भर कर चेक कर रहे थे। एक कर्मचारी बॉडी के ऊपर से दीवार पर बैठा हुआ पानी देख रहा था और कई कर्मचारी बॉडी के नीचे भी काम कर रहे थे। इस बीच अचानक बॉडी नीचे खिसक गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें