ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीकड़ी सुरक्षा में 7223 अभ्यर्थियों ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा

कड़ी सुरक्षा में 7223 अभ्यर्थियों ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को 7223 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती की परीक्षा दी। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए शहर में छह सेंटर बनाए गए थे। सभी सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा...

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को 7223 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती की परीक्षा दी। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए शहर में छह सेंटर बनाए गए थे। सभी सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा...
1/ 3कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को 7223 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती की परीक्षा दी। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए शहर में छह सेंटर बनाए गए थे। सभी सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा...
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को 7223 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती की परीक्षा दी। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए शहर में छह सेंटर बनाए गए थे। सभी सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा...
2/ 3कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को 7223 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती की परीक्षा दी। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए शहर में छह सेंटर बनाए गए थे। सभी सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा...
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को 7223 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती की परीक्षा दी। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए शहर में छह सेंटर बनाए गए थे। सभी सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा...
3/ 3कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को 7223 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती की परीक्षा दी। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए शहर में छह सेंटर बनाए गए थे। सभी सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 28 Jan 2019 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को 7223 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती की परीक्षा दी। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए शहर में छह सेंटर बनाए गए थे। सभी सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों से अभ्यर्थियों पर पैनी नजर रखी गई। इसके अलावा एक इंस्पेक्टर की अगुवाई में फोर्स तैनात की गई थी। दोनों पालियों में छह सेंटरों से करीब सोलह सौ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रामपुर के 8899 अभ्यर्थियों की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा रविवार को लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। एसपी खीरी पूनम ने बताया कि परीक्षा कराने के लिए पांच सेंटर बनाए गए थे।

पांचों सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई थी। साथ ही एक इंस्पेक्टर की अगुवाई में पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया था। एसपी ने बताया कि पहली पाली में 4027 अभ्यर्थियों का पेपर होना था। इसमें से 3182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 845 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में 4872 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इसमें से 4041 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 831 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि परीक्षा रूम में जाने से पहले सभी अभ्यर्थियों की बारीकी से चेकिंग की गई। परीक्षा के दौरान डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी पूनम और एएसपी घनश्याम चौरसिया भ्रमण करते रहे और सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि परीक्षा में कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है।

एक रूम में बिठाए गए 24 अभ्यर्थी

एसपी पूनम ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर 24 सेट में आया हुआ था। इसलिए परीक्षा केंद्र पर एक रूम में सिर्फ 24 अभ्यर्थी को ही बिठाया गया। सभी अभ्यर्थी को अलग-अलग पेपर दिया गया। इसी तरह परीक्षा दूसरी पाली में भी हुई। इससे नकल के चांस लगभग खत्म हो गए। पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

पुलिस लाइन में की गई थी रुकने की व्यवस्था

सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार और सोमवार को होनी है। रविवार को जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा थी वह शनिवार की शाम ही लखीमपुर में आ गए थे। सभी अभ्यर्थी बरेली, रामपुर, बदायूं और पीलीभीत के रहने वाले हैं। इनमें महिला अभ्यर्थी भी थी। इनकी सुरक्षा और रुकने के लिए पुलिस ने प्रबंध किए थे। एसपी पूनम ने बताया कि इसके लिए पुलिस लाइन में व्यवस्था की गई थी। परीक्षा देने आए सभी अभ्यर्थी पुलिस लाइन में रुके थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें