ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीगन्ना के साथ सब्जी और फूलों की खेती करें किसान

गन्ना के साथ सब्जी और फूलों की खेती करें किसान

लखीमपुर-खीरी। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के टिप्स दिए गए। साथ ही सरकार की योजनाओं को बताते हुए...

गन्ना के साथ सब्जी और फूलों की खेती करें किसान
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 18 Jul 2018 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के टिप्स दिए गए। साथ ही सरकार की योजनाओं को बताते हुए उनका लाभ लेने की अपील की गई। डीडी कृषि एलबी यादव ने कहा कि जिले में बारिश अच्छी हो गई है। जल्द ही धान की रोपाई करें। इससे 15 प्रतिशत ज्यादा उत्पादन मिलेगा

किसान दिवस में गन्ना मूल्य भुगतान का मामला भी उछला।उपकृषि निदेशक ने कहा कि किसान धान की रोपाई समय से करा लें। जिले में सात लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे जा चुके हैं। कृषि वैज्ञानिक डा. मो. सोहेल ने कहा कि चौड़ी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण के लिए पेन्डामेथलीन और दीमक की रोकथाम को क्लोरोपाइरीफास का छिडकाव करें। जिला उद्यान अधिकारी दिग्विजय कुमार भार्गव ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में पौधरोपण, बागवानी, मशीनरीकरण के साथ केला रोपण का भी लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। मिर्च को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत शामिल किया गया है। ऐंठापुर के किसान आलोक शुक्ला, ने बताया कि फरधान से ऐंठापुर को जाने वाली विद्युत लाइन के तार ढीले हैं इसे सही कराया जाए। जिला गन्ना अधिकारी बीके पटेल ने किसानों से गन्ना का रकवा कम करने का आह्वान किया।

सीडीओ रवि रंजन ने जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम ने किसानों से गन्ने की खेती के साथ अन्य फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाने को कहा। डीएम ने कहा कि सब्जी की खेती, फलोत्पादन की खेती, फूलों की खेती करें। कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriulture.com पर पंजीकरण करा लें। इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा, एमएलसी शशांक यादव, कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, भूमि संरक्षण अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें