ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीएसएसबी ने पकड़ी लाखों की सिगरेट व नेपाली गुटखा

एसएसबी ने पकड़ी लाखों की सिगरेट व नेपाली गुटखा

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने लाखों कीमत की नेपाली सिगरेट व गुटखा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। एसएसबी ने माल का सीजर बनाकर कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।इन दिनों नेपाल से सिगरेट, गुटखा, क्रीम व चीनी की...

एसएसबी ने पकड़ी लाखों की सिगरेट व नेपाली गुटखा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 10 Jun 2017 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने लाखों कीमत की नेपाली सिगरेट व गुटखा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। एसएसबी ने माल का सीजर बनाकर कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।इन दिनों नेपाल से सिगरेट, गुटखा, क्रीम व चीनी की तस्करी का धंधा काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे देवराही के करीब जवानों ने एक तस्कर को तस्करी के माल के साथ पकड़ लिया जबकि दो तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। सूड़ा कंपनी के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि देवराही की एक पेट्रोलिंग पार्टी पिलर संख्या 156 सी के पास से गुजर रही थी तभी उन्हें कुछ नेपाल से भारत की ओर साइकिलों से सामान लाते दिखाई दिये। एसएसबी को देखते ही माल लेकर आ रहे तस्करों ने भागने का प्रयास किया जिसमें से ढकिया निवासी शिवा राना(22) को मय माल के जवानों ने धर दबोचा। उन्होंने बताया कि पकड़े गये सामान में नेपाली गुटखा, सिगरेट, फेयर एण्ड लवली क्रीम शामिल है। उधर सूड़ा कंपनी ने लाखों रुपये के माल के साथ दो तस्करों को पकड़ा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें