ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसंशोधित:::3300 लाभार्थियों को पीएम आवास पैसे को और इंतजार

संशोधित:::3300 लाभार्थियों को पीएम आवास पैसे को और इंतजार

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयन के बाद पैसा मिलने के लिए इंतजार कर रहे लाभार्थियों को अभी और इंतजार करना...

संशोधित:::3300 लाभार्थियों को पीएम आवास पैसे को और इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 30 May 2018 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयन के बाद पैसा मिलने के लिए इंतजार कर रहे लाभार्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बुधवार को लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ एक लाख लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजने की तैयारी कर ली गई थी, ऐन वक्त पर मंगलवार की शाम को मिशन निदेशक सूडा ने इस कार्यक्रम के स्थगित होने की सूचना भेज दी। इससे इंतजार कर रहे लाभार्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जिले के लाभार्थी महीनों से चयन होने के बाद पैसे का इंतजार कर रहे हैं। कुछ ने तो आवास के चक्कर में अपनी झोपड़ी हटाकर वहां नींव खोद ली थी। झोपड़ी भी चली गई और आवास का पैसा न मिलने से दिक्कत हुई। लेकिन महीनों हो गए पैसा नहीं आया, लोग इंतजार ही करते रहे। एक सप्ताह पहले शासन ने निर्णय लिया कि 30 को मुख्यमंत्री लखनऊ से सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजेंगे। एक लाख लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजने की तैयारी की गई। इसमें खीरी जिले के 3300 लाभार्थियों को लाभ मिलना था। लेकिन मंगलवार की शाम को अचानक यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मिशन निदेशक सूडा ने इस बारे में पत्र भेजकर मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को स्थगित होने की सूचना दी। अब आवास के लाभार्थियों को आवास का पैसा मिलने के लिए अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। परियोजना अधिकारी डूडा राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री लखनऊ से सीधे एक लाख लाभार्थियों के खाते में एक क्लिक से पैसा भेजने की तैयारी थी। पूरी तैयारी कर ली गई थी। मंगलवार की शाम को अचानक शासन से एक पत्र आ गया इसमें इस कार्यक्रम के स्थगित होने की सूचना मिली है। इससे लाभार्थियों को झटका लगा है। अब लाभार्थियों को पहली किस्त के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें