3 70 Lakh Ration Card Units Deregistered Due to E-KYC Non-Compliance 3.70 लाख यूनिट राशन कार्डों से निरस्त, नहीं मिलेगा राशन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri News3 70 Lakh Ration Card Units Deregistered Due to E-KYC Non-Compliance

3.70 लाख यूनिट राशन कार्डों से निरस्त, नहीं मिलेगा राशन

Lakhimpur-khiri News - राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी का अभियान पिछले छह महीने से चल रहा था। 31 अगस्त तक ई-केवाईसी न कराने पर 3.70 लाख यूनिटों को राशन कार्ड से निरस्त कर दिया गया है। अब इनको राशन नहीं मिलेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 11 Sep 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
3.70 लाख यूनिट राशन कार्डों से निरस्त, नहीं मिलेगा राशन

राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट (सदस्यों) की ई-केवाईसी का अभियान पिछले करीब छह महीने से चल रहा है। कार्ड धारकों को लगातार जागरूक किया गया कि सभी यूनिटों की ई-केवाईसी करा लें जिससे उनको राशन मिलता रहे। 31 अगस्त तक अन्तिम मौका दिया गया। इसके बाद भी राशन कार्डों में दर्ज 3.70 लाख यूनिट की ई-केवाईसी नहीं कराई गई। इस पर कार्रवाई करते हुए ई-केवाईसी न कराने वाली 3.70 लाख यूनिटों को राशन कार्डों से निरस्त कर दिया गया है। अब इनको राशन नहीं मिलेगा। राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराने का अभियान छह महीने चल रहा है।

कोटेदार कार्ड धारकों से लगातार सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराने को कहते रहे। विभाग भी जागरूकता कार्यक्रम चलाता रहा। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि जिले में करीब 31 लाख यूनिट राशन कार्ड में दर्ज हैं। इनमें से 3.70 लाख यूनिट की अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई गई। यह सभी यूनिटें निरस्त कर दी गई हैं। इनको अब राशन नहीं मिलेगा। वहीं बुधवार से सितम्बर महीने का राशन वितरण कोटे की दुकानों से शुरू किया गया। 25 सितम्बर तक राशन वितरण किया जाएगा। तकनीकी दिक्कत से बाधित हुआ वितरण -बुधवार को सुबह ही कोटे की दुकान पर सितम्बर महीने का राशन लेने कार्ड धारक पहुंच गए। कोटेदारों ने जब ई-पॉश मशीन ऑन की तो इसमें स्टाक ही नहीं दिखा न तो अंगूठा लग रहा था। बाद में पता चला कि यूनिटें निरस्त होने के बाद साफ्टवेयर अपडेट किया गया है। इसलिए दिक्कत हुई। हालांकि दोपहर में वितरण शुरू हो गया। इस बीच कार्ड धारक परेशान हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।