ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीखीरी जिले में 295 को लगा उम्मीद का टीका

खीरी जिले में 295 को लगा उम्मीद का टीका

शनिवार को जिले में कोरोना से बचाव को उम्मीद के टीके की पहली खुराक लोगों को मिली। बूथों पर अधिकारियों की मौजूदगी और लोगों में टीकाकरण को लेकर...

शनिवार को जिले में कोरोना से बचाव को उम्मीद के टीके की पहली खुराक लोगों को मिली। बूथों पर अधिकारियों की मौजूदगी और लोगों में टीकाकरण को लेकर...
1/ 4शनिवार को जिले में कोरोना से बचाव को उम्मीद के टीके की पहली खुराक लोगों को मिली। बूथों पर अधिकारियों की मौजूदगी और लोगों में टीकाकरण को लेकर...
शनिवार को जिले में कोरोना से बचाव को उम्मीद के टीके की पहली खुराक लोगों को मिली। बूथों पर अधिकारियों की मौजूदगी और लोगों में टीकाकरण को लेकर...
2/ 4शनिवार को जिले में कोरोना से बचाव को उम्मीद के टीके की पहली खुराक लोगों को मिली। बूथों पर अधिकारियों की मौजूदगी और लोगों में टीकाकरण को लेकर...
शनिवार को जिले में कोरोना से बचाव को उम्मीद के टीके की पहली खुराक लोगों को मिली। बूथों पर अधिकारियों की मौजूदगी और लोगों में टीकाकरण को लेकर...
3/ 4शनिवार को जिले में कोरोना से बचाव को उम्मीद के टीके की पहली खुराक लोगों को मिली। बूथों पर अधिकारियों की मौजूदगी और लोगों में टीकाकरण को लेकर...
शनिवार को जिले में कोरोना से बचाव को उम्मीद के टीके की पहली खुराक लोगों को मिली। बूथों पर अधिकारियों की मौजूदगी और लोगों में टीकाकरण को लेकर...
4/ 4शनिवार को जिले में कोरोना से बचाव को उम्मीद के टीके की पहली खुराक लोगों को मिली। बूथों पर अधिकारियों की मौजूदगी और लोगों में टीकाकरण को लेकर...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 16 Jan 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर-खीरी।

शनिवार को जिले में कोरोना से बचाव को उम्मीद के टीके की पहली खुराक लोगों को मिली। बूथों पर अधिकारियों की मौजूदगी और लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्सकता को लेकर गहमा-गहमी का माहौल रहा। इसके बाद भी टीकाकरण बूथ में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। टीकाकरण कराने वालों के अलावा किसी को वहां पर टिकने नहीं दिया गया।

शनिवार की सुबह आठ बजे से ही बूथों पर कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंच गए। टीकाकरण की सारी तैयारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण देखा गया। इस दौरान जिला अस्पताल में बूथ पर डीएम शैलेंद्र सिंह, एसपी विजय ढुल, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, एसडीएम रेनू सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। भाषण समाप्त होने के साथ ही टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया। इसमें जिला अस्पताल में पहला टीका सफाई कर्मचारी रंजना को लगाया। रंजना सुबह नौ बजे ही बूथ पर बने इंतजार कक्ष में लगभग सवा दस बजे तक बैटकर टीकाकरण कराने का इंतजार करती रही थी। इस दौरान इनका वेरीफिकेशन और टीकाकरण की जारी लिस्ट से मिलान और कार्ड भर दिया गया था। टीकाकरण कक्ष में पहुंचने पर एक बार फिर से आईडी प्रूफ को चेक करने के बाद वैक्सीन की वायल को खोला गया। इसके बाद सिरिंज में तय मानक के अनुसार (दशमलव पांच मिलीग्राम) दवा भरकर टीका लगाया गया। इसके बाद अन्य तरह की जानकारी देकर इनकों आवजर्वेशन रूम में बैठाया गया। दूसरा टीका इसी बूथ पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरसी अग्रवाल को लगाया गया। वहीं महिला अस्पताल में बने बूथ पर पहला टीका सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल को लगाया गया। दूसरा टीका फार्मासिस्ट अमरेंद्र सिंह को लगा।

पुरुष करते रहे बातें, महिलाएं रही बिल्कुल शांत

लखीमपुर-खीरी।

कोरोना बचाव को लेकर शनिवार को जिले में टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान में टीकाकरण कराने वाले लाभार्थी स्वास्थ्य महकमे के ही रहे। इनमें वैक्सीन को लेकर सकारात्मकता चेहरे पर दिखी। इंतजार कक्ष में बैठे करने के दौरान पुरुष लाभार्थी आपस में बाते करते रहे। वहीं वेटिंग हाल में मौजूद महिलाए लगभग शांत ही रही।

जिला अस्पताल में बने बूथ के इंतजार कक्ष में सुबह नौ बजे 12 लाभार्थी टीकाकरण कराने को पहुंच गए। इन सभी को कुर्सी पर बैठा दिया गया। टीकाकरण को लेकर इंतजार कर रहे लाभार्थियों में अखिलेश कुमार शर्मा चीफ फार्मासिस्ट, अनुज त्रिवेदी, सतीश दयाल, डॉ राजपूत कोविडरोधी वैक्सीन को लेकर बाते करते रहे। साथ ही यहां ही नहीं अन्य आठ देशों में भी इसका टीकाकरण होने की बाते करते रहे। वहीं हाल में बैठी चन्द्रबाला श्रीवास्तव, मीनू, रजनी मसीह, रंजना काफी शांत बैठी रही। किसी बात को पूछने पर उसका जवाब देकर शांत हो जा रही थी। महिला अस्पताल में बने वेंटिंग हाल में सुबह टीकाकरण शुरू होने के एक घंटे तक एक दो लोग ही बैठे। कम लोग होने की वजह से इनका ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें