ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरी26 से खसरे के खिलाफ टीकाकरण अभियान

26 से खसरे के खिलाफ टीकाकरण अभियान

मीजल्स रुवेला और खसरा रोग टीकाकरण से सम्बंधित कार्यशाला ब्लॉक सभागार में एसडीएम बीडी वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न...

26 से खसरे के खिलाफ टीकाकरण अभियान
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 16 Nov 2018 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

मीजल्स रुवेला और खसरा रोग टीकाकरण से सम्बंधित कार्यशाला ब्लॉक सभागार में एसडीएम बीडी वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि 26 नवंबर से एक विशेष अभियान चलने जा रहा है जिसमें गांव, मोहल्लों में नौ से पंद्रह वर्ष के बच्चों को टीकाकरण होना है। इसके लिए जागरूक लोगों को सहयोग करना होगा। टीकाकरण निःशुल्क होगा। बच्चे इस रोग से प्रभावित न हो इसलिए सभी शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, एएनएम की बैठक कर उनसे सहयोग की अपील की गई। एसडीएम बीडी वर्मा ने मौजूद सभी कर्मचारियों से अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर बीडीओ एके सिंह, सीडीपीओ अभिषेक मिश्रा, डॉ. आशुतोष शुक्ला, हरिओम, शिक्षक शचीन्द्र दीक्षित, प्रमोद कुमार, राजदीप सिंह, मोनिका शर्मा, अरसी सुलताना सहित अनेक शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं। संचालन शचीन्द्र दीक्षित ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें