ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरी22 लाख के गबन के आरोपी समिति सचिव पर मुकदमा दर्ज

22 लाख के गबन के आरोपी समिति सचिव पर मुकदमा दर्ज

करीब 22 लाख रुपए के सरकारी धन के गबन के आरोपी साधन सहकारी समिति लिमिटेड ईसानगर के प्रभारी सचिव पर मुकदमा दर्ज हो गया। उस पर करीब साढ़े आठ लाख रुपए की उर्वरक गायब करने के साथ करीब 13 लाख रुपए का गबन...

22 लाख के गबन के आरोपी समिति सचिव पर मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 11 Jul 2017 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

करीब 22 लाख रुपए के सरकारी धन के गबन के आरोपी साधन सहकारी समिति लिमिटेड ईसानगर के प्रभारी सचिव पर मुकदमा दर्ज हो गया। उस पर करीब साढ़े आठ लाख रुपए की उर्वरक गायब करने के साथ करीब 13 लाख रुपए का गबन गेहूं खरीद में गबन करने का आरोप है। इसके अलावा समिति के प्रभारी सचिव पर दर्जनों किसानों ने गलत तरीके से उन फ़र्ज़ी कर्ज लादने और खाते से पैसे निकालने की शिकायतें की हैं। जिनकी जांच जारी है। दर्ज किए गए मामले की जांच विशेष अनुसंधान शाखा लखनऊ के अफसर करेंगे।साधन सहकारी समिति लिमिटेड ईसानगर के सचिव सुरेश चंद्र शुक्ला पुत्र श्याममनोहर उर्फ लल्ला निवासी ईसानगर ने बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया। जिसकी जांच अपर जिला सहकारी अधिकारी धौरहरा विमलेश कुमार श्रीवास्तव ने शुरू की। समिति में भारी गड़बड़ी पाए जाने पर जांच अधिकारी ने बीती 27 सितम्बर को समिति सील कर दी थी। बाद में एडीसीओ की जांच में गबन की परतें उधड़ती चली गईं। जांच में साफ हुआ कि प्रभारी सचिव ने उर्वरक खरीद फरोख्त में 8,43130 रुपए का और गेहूं खरीद में 13,16884 रुपए का गबन किया। एडीसीओ कि जांच में यह बात भी सामने आई कि प्रभारी सचिव ने ख़मरिया क्षेत्र में सक्रिय खाद्यान्न और खाद माफियाओं के साथ सांठगांठ करके गबन का ताना बाना बुना। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर एडीसीओ विमलेश कुमार श्रीवास्तव ने ईसानगर थाने में प्रभारी सचिव सुरेश चंद्र शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले की जांच अब सहकारिता विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा लखनऊ के अफसर करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें