ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीशारदा के उस पार फंसे 20 लोग, रेस्क्यू करने पहुंची एनडीआरएफ

शारदा के उस पार फंसे 20 लोग, रेस्क्यू करने पहुंची एनडीआरएफ

भीरा इलाके के ढखिया गांव में शारदा नदी के दूसरे छोर पर 20 लोग फंसे हुए हैं। सुबह के तीन बजे पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया...

शारदा के उस पार फंसे 20 लोग, रेस्क्यू करने पहुंची एनडीआरएफ
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 21 Oct 2021 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

भीरा इलाके के ढखिया गांव में शारदा नदी के दूसरे छोर पर 20 लोग फंसे हुए हैं। सुबह के तीन बजे पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। टीम मोटर बोट लेकर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने रवाना हो गयी है। ढखिया गांव के चारों तरफ शारदा नदी का पानी भर गया है। इस गांव के 20 से ज्यादा लोग खेतों की ओर गए थे जो बुधवार की सुबह से फंसे हुए थे। देर रात इस मामले की सूचना प्रशासन को मिली। पलिया विधायक रोमी साहनी भी गांव पहुंचे और अधिकारियों से बात की। रात को अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू अभियान नहीं चला जा सका। सुबह एनडीआरएफ की टीम ने अभियान शुरू किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें