ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीधौरहरा में 16 लाख 44 हजार 156 मतदाता आज चुनेंगे अपना सांसद

धौरहरा में 16 लाख 44 हजार 156 मतदाता आज चुनेंगे अपना सांसद

धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान होगा। यूपी की सीटों में धौरहरा भी एक ऐसी सीट है, जहां भाजपा, गठबंधन के अलावा कांग्रेस भी बेहद मजबूती के साथ लड़ रही है। 2014 के चुनाव में यह सीट भाजपा के...

धौरहरा में 16 लाख 44 हजार 156 मतदाता आज चुनेंगे अपना सांसद
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 05 May 2019 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान होगा। यूपी की सीटों में धौरहरा भी एक ऐसी सीट है, जहां भाजपा, गठबंधन के अलावा कांग्रेस भी बेहद मजबूती के साथ लड़ रही है। 2014 के चुनाव में यह सीट भाजपा के पास थी।

इस बार कांग्रेस यहां वापसी की उम्मीद कर रही है और गठबंधन भी इस सीट पर अपना खाता खोलने को बेताब है। धौरहरा लोकसभा सीट पर आठ उम्मीदवार हैं। 1279 मतदान केन्द्रों के 1911 बूथ बनाए गए हैं। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके बाद ईवीएम को सील करके राजापुर मंडी के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।

कुल मतदाता-16 लाख 44 हजार 156 (1644156)पुरुष मतदाता -8 लाख 84 हजार 143 (884143)महिला मतदाता -7 लाख 59 हजार 918 (759918)थर्ड जेंडर- 95

धौरहरा लोकसभा के विधानसभावार मतदाताधौरहरा विधानसभा कुल मतदाता-326925 पुरुष मतदाता-176145 महिला मतदाता 150065 अन्य-19 कस्ता विधानसभा कुल मतदाता-306017 पुरुष मतदाता-164004 महिला मतदाता-142002 अन्य-11मोहम्मदी विधानसभा कुल मतदाता- 331141पुरुष मतदाता- 178196 महिला मतदाता- 152933 अन्य- 12महोली विधानसभा कुल मतदाता-361859 पुरुष मतदाता- 195642 महिला मतदाता-166190 अन्य- 27 हरगांव विधानसभा कुल मतदाता-318214 पुरुष मतदाता-169460 महिला मतदाता- 148728 अन्य-26

2014 के चुनाव नतीजेरेखा वर्मा-(भाजपा)-360357दाऊद अहमद (बसपा)-234682आनंद भदौरिया (सपा)-234032कुंवर जितिन प्रसाद (कांग्रेस)- 170994कुल वोट पड़े थे 1060271जीत का अन्तर-भाजपा बसपा के बीच 125675

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें