Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri News150-Hour Poetry Festival 75 Hours Completed with Notable Poets

75 घंटे से ज्यादा तक लगातार हुआ काव्यपाठ

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में 150 घंटे के कवि सम्मेलन में 75 घंटे का काव्यपाठ पूरा हो चुका है। इस सम्मेलन का आयोजन कपिलेश फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 2021 में स्थापित विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 28 Sep 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। 150 घंटे से ज्यादा काव्यपाठ का लक्ष्य लेकर शुरू किए गए कवि सम्मेलन में 75 घंटे पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर अन्य प्रदेशों से आए कवियों के साथ मंच पर राष्ट्रीय ओज कवि पूर्व सांसद और भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह निडर ने भी काव्य पाठ किया।

25 सितंबर से शहर के मोहम्मदी रोड स्थित रायल लान में अनवरत 150 घंटे प्लस तक चलने वाले कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन कपिलेश फाउंडेशन के बैनर तले किया गया है। यह महायोजना इसी फाउंडेशन द्वारा 2021 में बनाए गए अपने 128 घंटे 28 मिनट के विश्व के कीर्तिमान को तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए जारी प्रयास का परिणाम है। शनिवार को साहित्यकारों के इस प्रयास को और अधिक बुलंदियां प्राप्त हो गई जब कवि सम्मेलन ने 75 घंटे की आधी डगर तय कर ली। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि पूर्व सांसद,भाजपा नेता ओमपाल सिंह निडर की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन मुशायरा चल रहा था और वह स्वयं का भी पाठ कर रहे थे। शुक्रवार की रात्रि और शनिवार को फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे, मुनेंद्र कुमार मंजुल, पं पुष्पराज धीमान, नवनीत गुप्ता, कैप्टन अभय कुमार, विनोद कुमार, अंबिका तिवारी अंबुज, अभिषेक लंकेश, नीतू सिंह चौहान, रामकुमार तिवारी, नरेंद्र प्रताप पाठक, संजीव दीक्षित, वैद्य राम जी रस्तोगी सरल, गोविंद त्रिवेदी, कन्या मोहन तिवारी, कन्हैया सिंह रास, देवी प्रसाद पांडे, प्रशांत, हंसराज, गोविंद कुमार गुप्ता, हरेंद्र वर्मा, प्रमोद तिवारी आदि ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर विभिन्न पालियों में प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर, साहित्यकार नंदी लाल निरास,आदि लोगों ने अध्यक्षता की और जज की भूमिका में प्रहलाद पटेल, डॉ आशीष श्रीवास्तव आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व सपा विधायक विनय तिवारी, रिटायर प्रोफेसर राम अवतार विश्वकर्मा, काशी विश्वनाथ तिवारी, राम जी रस्तोगी, अरविंद गुप्ता राम जी, नानक चंद वर्मा, अर्कवंशी शिव भगवान रघुनायक, प्रदीप अर्कवंशी,सुधीर अवस्थी आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें