सांप का जहर काटने को किशोरी को लगे 30 वैक्सीन डोज
Lakhimpur-khiri News - खीरी जिले की पलिया सीएचसी में 12 साल की किशोरी जिकरा को सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां 30 एंटी स्नेक वीनम इंजेक्शन लगाए गए। सीएमओ ने बताया कि आमतौर पर चार इंजेक्शन में ही...

खीरी जिले की पलिया सीएचसी में 12 साल की किशोरी को सांप काटने पर 30 एंटी स्नेक वीनम इंजेक्शन डोज लगाने पड़ गए। बहरहाल किशोरी जहरीले सांप के काटे जहर से पूरी तरह ठीक है। पलिया सीएचसी के गांव पटवारा में रहने वाली 12 साल की किशोरी जिकरा को सांप ने काट लिया। इसके चलते गंभीर हालत में किशोरी को अस्पताल लाया गया। इस दौरान परिवार के लोग सर्पदंश करने वाले सांप को भी अस्पताल ले आए। सांप का जहर काटने को सीएचसी में भर्ती किशोरी को 30 इंजेक्शन लगाने पड़ गये। सीएमओ डा. संतोष गुप्ता ने बताया ज्यादातर मामलों में चार इंजेक्शन में ही काम चल जाता है।
किशोरी के मामले में 30 इंजेक्शन लगाने पड़ गये। किशोरी की हालत पूरी तरह से ठीक है। सीएमओ ने बताया सभी सरकारी अस्पतालों और बाढ़ राहत चौकियों पर एएसवी वैक्शीन मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




