100-Foot Flag Damaged by Street Light Pole at Nanak Chand Agnihotri Memorial Park लापरवाही की वजह से हो रहा तिरंगे का अपमान, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri News100-Foot Flag Damaged by Street Light Pole at Nanak Chand Agnihotri Memorial Park

लापरवाही की वजह से हो रहा तिरंगे का अपमान

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के स्वर्गीय नानक चंद्र अग्निहोत्री स्मारक पार्क में 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्ट्रील लाइट के पोल से टकराकर फट गया है। शुभम अग्निहोत्री ने इसे ठीक कराने की मांग की है। उनके अनुसार, पार्क में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही की वजह से हो रहा तिरंगे का अपमान

गोला गोकर्णनाथ। स्वर्गीय नानक चंद्र अग्निहोत्री स्मारक पार्क में लगा 100 फिट ऊंचा तिरंगा स्ट्रील लाइट के पोल में टकराकर फट रहा है। जिसे स्वर्गीय नानक चंद्र अग्निहोत्री के पोते शुभम अग्निहोत्री ने ठीक कराने की मांग की है। शुभम अग्निहोत्री का कहना है कि शौर्य दिवस पर स्वर्गीय नानक चंद्र अग्निहोत्री स्मारक पार्क में 25 जनवरी 2024 को विधायक अमन गिरि ने क्षेत्रीय विकास विधायक निधि से 11 लाख 50 हज़ार धनराशि से 140 फीट ऊंचे भव्य तिरंगे स्तम्भ का निर्माण कराया था। जिसका प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा ने तिरंगा स्तंभ का लोकार्पण कर नगर को समर्पित कर दिया था। तिरंगा स्तम्भ के पास खडे स्ट्रील लाइट के पोल की लाइटों में राष्ट्रीय ध्वज टकराकर फट रहा है। शिकायत करने पर दो बार राष्ट्रीय ध्वज बदला भी जा चुका है। उनका कहना है कि पार्क में दोनों के बीच जगह कम हैं। जिससे बार-बार स्ट्रील लाइट में टकराकर खराब हो रहा है। उन्होंने तिरंगा स्तम्भ को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।