Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lady constable wife with the head constable in room at night husband returned home then

रात में कमरे में दीवान के साथ थी सिपाही पत्‍नी, अचानक घर लौट आया पति; फिर...

महाराजगंज में एक थाने पर तैनात महिला सिपाही के कमरे में हेड कांस्टेबल को देख आजमगढ़ से आया पति भड़क उठा। आरोप है कि विरोध करने पर पत्नी व दीवान ने उसे पीट दिया।

रात में कमरे में दीवान के साथ थी सिपाही पत्‍नी, अचानक घर लौट आया पति; फिर...
Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 10:20 AM
हमें फॉलो करें

यूपी के महाराजगंज में एक थाने पर तैनात महिला सिपाही के कमरे में हेड कांस्टेबल (दीवान) को देख आजमगढ़ से आया पति भड़क उठा। आरोप है कि विरोध करने पर पत्नी व दीवान ने उसे पीट दिया। शिकायत लेकर पीड़ित पति पुलिस कार्यालय पहुंचा। इससे हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एसपी ने आरोपित नौतनवा सर्किल में तैनात दीवान का दो पहले ही दूर-दराज के एक बीहड़ थानाक्षेत्र में ट्रांसफर कर दिया है। पति ने पत्नी व आरोपित दीवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पति ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मुम्बई में काम करता है। उसकी पत्नी जिले के एक थानाक्षेत्र में आरक्षी है। बच्चों के साथ वह महराजगंज शहर में किराया पर कमरा लेकर रहती है। पति का आरोप है कि पत्नी एक दीवान से प्रभावित है। पति का आरोप है कि दोनों एक ही जगह रहते हैं। बीते सात अगस्त को रात आठ बजे वह पत्नी के कमरे में पहुंचा। दीवान को पत्नी के कमरे में देख सवाल पूछा। इस पर दीवान ने कहा कि अपनी पत्नी से पूछो। पत्नी भी उसके साथ विरोध करने लगी।

इस पर वह वीडियो बनाने लगा। आरोप है कि पत्नी व दीवान ने उसके साथ मारपीट की। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि पति-पत्नी के बीच का विवाद है। इस मामले में जिस हेड कांस्टेबल (दीवान)का नाम सामने आ रहा है, उसका दो दिन पहले ही दूरदराज के थाने पर ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें