बाल तस्करी की रोकथाम पर कार्यशाला कल

कुशीनगर। बाल तस्करी व रोकथाम विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला 4 अगस्त को पडरौना शहर...

बाल तस्करी की रोकथाम पर कार्यशाला कल
Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 3 Aug 2024 08:00 AM
हमें फॉलो करें

कुशीनगर।
बाल तस्करी व रोकथाम विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला 4 अगस्त को पडरौना शहर के उदित नारायण पीजी कॉलेज में आयोजित की गई है। यह कार्यशाला सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। इसका आयोजन वर्ल्ड यूथ सोशल आर्गेनाइजेशन की तरफ से किया जाएगा।

यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक विवेक कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि बाल अधिकारों की रक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए यह संस्था कार्य करती है। इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य बाल अधिकारों के प्रति जनजागरुकता एवं संवेदनशीलता बढ़ाना है। कार्यशाला में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं एवं गुरुजन शामिल होंगे। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता, विधि विशेषज्ञ और बाल तस्करी रोकने के विशेषज्ञ लोगों को जागरुक करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें