114 वेलनेस सेंटरों पर महिलाओं ने सुना सीएम का संबोधन
कुशीनगर, निज संवाददाता।सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस पर प्रदेश...

कुशीनगर, निज संवाददाता।सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस पर प्रदेश भर के लोगों को ऑनलाइन संबोधित किया। कुशीनगर में सीएम का लाइव संबोधन दिखाने व सुनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 114 वेलनेस सेंटरों (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) पर व्यवस्था की गयी थी।
कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों पर सीएचओ व अन्य स्टाफ की ओर से खास तौर से धात्री व गर्भवती महिलाओं के अलावा स्थानीय आशा कार्यकत्रियों को बुलाया गया था। सीएम ने लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के साथ उनके लाभ भी बताए। सीएम का संबोधन सुनकर प्रभावित महिलाओं ने कहा कि वह अब परिवार नियोजन के उपाय खुद अपनाने के साथ ही आस पास के लोगों को भी अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी।
