बाइक की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा बुजुर्ग निवासी एक महिला को एक...

कुशीनगर।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा बुजुर्ग निवासी एक महिला को एक बाइक ने रविवार की शाम ठोकर मार दी थी। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां से मेडिकल कॉलेज ले गए। मेडिकल कॉलेज में महिला की इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सौरहा बुजुर्ग गांव निवासी 60 वर्षीय भगवानी देवी पत्नी रामसुभग राजभर रविवार की शाम शीतलापुर गांव के समीप स्थित अपने खेत से पैदल घर आ रही थी। इसी दौरान नौरंगिया-कप्तागंज मार्ग पर स्थित खैरटिया के सामने तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। एम्बुलेंस से परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
