चेन्नई कमाने गया युवक लापता, अपहरण की आशंका
Kushinagar News - कुशीनगर, हिटी। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव की विवाहिता नीलम देवी ने

कुशीनगर, हिटी। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव की विवाहिता नीलम देवी ने अपने पति के लापता होने पर गहरी चिंता जताते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने पति के अपहरण होने की आशंका जताई है। नीलम देवी का कहना है कि उसके पति संदीप यादव चेन्नई में मजदूरी करते हैं। गत 21 अगस्त को गांव के ही वर्ग विशेष के दो लोग गाड़ी से उनके रूम पर पहुंचे और संदीप को अपने साथ ले गए। तभी से उनका मोबाइल फोन बंद बता रहा है। विवाहिता ने आशंका जताई है कि उन लोगों ने उनके पति का अपहरण कर किसी अनहोनी को अंजाम दिया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि घटना चेन्नई की है। परिजनों को स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई है। परिजन कल चेन्नई रवाना होंगे। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संदीप यादव ने हाल ही में चेन्नई की एक युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस तक पहुंची। इसके बाद चेन्नई पुलिस ने संदीप को थाने बुलाकर मोबाइल कब्जे में ले लिया और अगले दिन पुनः थाने आने के लिए कहा। बताया जाता है कि इसके बाद से संदीप लापता है। घटना से परिवारजन बेहद व्यथित हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




