Wheat Purchase Begins in Kushinagar Farmers Urged to Register 84 क्रय केंद्र खुले, कहीं नहीं हुई गेहूं खरीद, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsWheat Purchase Begins in Kushinagar Farmers Urged to Register

84 क्रय केंद्र खुले, कहीं नहीं हुई गेहूं खरीद

Kushinagar News - कुशीनगर में 84 क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद का निर्देश दिया गया था, लेकिन पहले दिन किसानों के न पहुंचने के कारण खरीद नहीं हो सकी। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 150 रुपये प्रति कुंतल बढ़ा है। किसानों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 18 March 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
84 क्रय केंद्र खुले, कहीं नहीं हुई गेहूं खरीद

कुशीनगर। जिले के 84 क्रय केंद्रों पर सोमवार से गेहूं खरीद का निर्देश दिया गया था। अधिकांश केंद्र खुले भी, लेकिन किसानों के गेहूं लेकर न पहुंचने के कारण किसी केंद्र पर खरीद नहीं हो सकी। गेहूं के समर्थन मूल्य में इस साल सरकार ने 150 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी की है, जिससे इस साल गेहूं 24.25 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा।

इस साल गेहूं खरीद के लिए हाट शाखा के 24, पीसीएफ के 38, पीसीयू के 14, एनसीसीएफ के तीन और भारतीय खाद्य निगम के पांच क्रय केंद्र बनाए गए हैं। चूंकि पिछले साल मार्च में ही क्रय केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए विपणन विभाग ने समय रहते गेहूं क्रय केंद्रों की सूची तैयार कर ली। कुल 84 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। शासन की तरफ से विभाग को 17 मार्च से क्रय केंद्र चालू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पहले दिन कहीं-कहीं मशीनों के ठीक से सेटिंग न हो पाने के कारण तो कहीं क्रय केंद्र बंद होने तथा गेहूं उपलब्ध न होने के कारण खरीद शुरू नहीं हो सकी।

गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। 84 क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद होनी है। फसल अभी पूरी तरह तैयार न होने तथा कहीं-कहीं मशीनों की सेटिंग पूरी न होने के कारण पहले दिन खरीद नहीं हो सकी। इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य 150 रुपये प्रति कुंतल बढ़ा है। 24.25 रुपये प्रति कुंतल की दर से किसानों से गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों से अपील है कि वे अपना पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल पर जरुर करा लें।

नरेंद्र कुमार तिवारी, डिप्टी आरएमओ

17 मार्च से गेहूं खरीदने का निर्देश मिला है। सभी संबंधित क्रय केंद्रों को चालू करने का निर्देश दे दिया गया है, लेकिन अभी गेहूं की फसल तैयार नहीं है। अभी एक अप्रैल तक फसल तैयार होने की संभावना है। इसलिए पहले दिन कहीं गेहूं खरीद शुरू नहीं हो पाई।

वैभव मिश्र, एडीएम एवं खरीद प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।