Water ATM in Kushinagar Remains Defunct for Five Months Villagers Struggle for Clean Drinking Water वाटर एटीएम महीनों से खराब, जिम्मेदार उदासीन , Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsWater ATM in Kushinagar Remains Defunct for Five Months Villagers Struggle for Clean Drinking Water

वाटर एटीएम महीनों से खराब, जिम्मेदार उदासीन

Kushinagar News - कुशीनगर के फाजिलनगर विकास खंड के ग्राम सभा गांगीटीकर में लाखों की लागत से लगाया गया वाटर एटीएम पांच महीनों से खराब पड़ा है। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 11 Sep 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
वाटर एटीएम महीनों से खराब, जिम्मेदार उदासीन

कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खंड के ग्राम सभा गांगीटीकर के कर्मा टोला में लाखों की लागत से जिला पंचायत कुशीनगर द्वारा 2024-25 में लगाए गए वाटर एटीएम जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पांच महीनों से खराब पड़ा है, जो सरकार के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की मंशा की मंसूबों पर पानी फेर रहा है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। गांगीटीकर ग्राम सभा के कर्मा टोला में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु लाखों की लागत से जिला पंचायत प्रतिनिधि राजन शुक्ल द्वारा पिछले वर्ष वाटर एटीएम लगवाया गया था। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने की आस जागी थी लेकिन एक साल बाद ही वह खराब हो गया।

पांच महीने के बाद भी उसे ठीक नहीं कराने से ग्रामीण नाराज हैं वहीं जिला पंचायत के जिम्मेदार वाटर एटीएम ग्राम सभा को हैंडओवर कर देने की बात कह रहे हैं। इस संबंध में जेई सोमनाथ गौतम का कहना है कि वाटर एटीएम लगने के एक साल तक रख रखाव की जिम्मेदारी जिला पंचायत की रहती है। इसको ग्राम सभा को हैंडओवर कर दिया गया है फिर भी मैं ठेकेदार से दिखवाता हुं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।