Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरViral Video of Violent Clash Over Road Dispute in Kushinagar Injuries Reported

दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर के भगवानपुर गाँव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 19 Nov 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें एक युवक ईंट से एक महिला व एक युवक के पीठ पर लगातार वार करते दिखाई दे रहा है। मारपीट में आधा दर्जन महिला सहित अन्य लोग घायल अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं यह मामला सामने आने के बाद पुलिस घायलों को सीएचसी भेजवाते हुए तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भगवानपुर में सोमवार को एक रास्ते को लेकर विवाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो में गांव के पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत अन्य लोग हाथों में ईंट व लाठी डंडा लेकर एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इस मारपीट में गुड्डी देवी, राबड़ी देवी, राधिका, रामप्रवेश, दीपक गंभीर चोट लगने से घायल अवस्था में जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद हनुमानगंज पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन पुलिस के वहां से जाने के बाद दोनों पक्ष फिर से भिड़ गये। दोबारा मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझाते हुए घायलों को सीएचसी तुर्कहा पहुंचाया, जहां डाक्टर ने तीन लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में हनुमानगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें