गांव नहीं आते ग्राम पंचायत सचिव
Kushinagar News - कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के जई छपरा के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव की पिछले एक साल से अनुपस्थिति के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया। ग्रामीणों ने सचिव...

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के जई छपरा निवासी रामनरेश साहू के नेतृत्व में कुछ ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। इन लोगों ने ग्राम पंचायत अधिकरी के गांव में न आने से हो रही परेशानियों से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव पिछले एक साल से पंचायत भवन नहीं आते हैं। इससे ग्रामीणों को सिरसियां कला जाना पड़ता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। इन लोगों ने ग्राम पंचायत सचिव को नियमित रूप से पंचायत भवन पर उपस्थित रहने का आदेश देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जयप्रकाश, कामदार कुशवाहा, इल्ताफ, शाकिर, रविंद्र, सुभाष आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।