Vegetable Prices Plummet in Kushinagar Cauliflower at 10 kg Peas Down to 50-60 सब्जियों के दाम में भारी गिरावट, दस रुपये पहुंचा गोभी का भाव, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsVegetable Prices Plummet in Kushinagar Cauliflower at 10 kg Peas Down to 50-60

सब्जियों के दाम में भारी गिरावट, दस रुपये पहुंचा गोभी का भाव

Kushinagar News - कुशीनगर में सब्जियों के दाम में गिरावट जारी है। गोभी का भाव 10 रुपये प्रति किलो हो गया है, जबकि मटर 100 रुपये से घटकर 50 से 60 रुपये तक पहुंच गया है। आलू, प्याज, टमाटर और बैंगन के दाम भी कम हुए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 28 Dec 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on
सब्जियों के दाम में भारी गिरावट, दस रुपये पहुंचा गोभी का भाव

कुशीनगर। लगन के समय सीजन में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे। अब खरमास में सब्जियों के दाम में लगातार गिरावट जारी है। कई दिनों से बाजार में गोभी का भाव 10 रुपये प्रति किलो बना हुआ है। मटर का भाव 100 रुपये से गिर कर 50 से 60 रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही अन्य सब्जियों के दाम में भारी गिरावट हुई है।

सब्जियों का सीजन होने के बावजूद लगन के समय बाजार में सब्जियों की महंगाई चरम पर थी। शुरूआती दौर के बाद गोभी का दाम 15 से 16 किलो रुपये तक पहुंच गया था मगर लगन में तेजी पकड़ते ही गोभी के दाम ने भी रफ्तार पकड़ लिया और 50 से 60 रुपये किलो तक पहुंच गया। गोभी के साथ आलू, प्याज, टमाटर व लहसून आदि सब्जियों के भाव भी चढे हुए थे। नये लाल आलू 60 रुपये व सफेद आलू 40 रुपये, टमाटर 50 रुपये और लहसून का भाव 400 रुपये से कम नहीं हो रहा था। इसी तहर बैगन आदि सब्जियों के भाव भी अर्धशतक के पार पहुंच चुके थे। लोगों को सब्जी खरीदते समय पहले अपने जेब पर ध्यान देना पड़ रहा था। खरमास शुरू होते ही धीरे धीरे सब्जियों के भाव में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। इस समय बाजार में गोभी का भाव गिरकर 10 रुपये किलो तक पहुंच गया है। लाल आलू का भाव भी 10 रुपये तक गिरकर 30 रुपये हो गया है। मटर के दाम में भारी गिरावट आयी है और बाजार में इसका भाव 100 रुपये से गिरकर 60 से 50 रुपये तक पहुंच गया है। प्याज का भाव भी आलू के समानंतर 30 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। बैगन का भाव 60 रुपये से गिरकर मौजूदा समय में 40 से 20 रुपये तक हो गया है। इसी तरह आसमान छू रहे अन्य सब्जियों के भाव में निरंतर गिरावट हो रही है। लहसून का भाव लगन के समय चार सौ रुपये से कम नहीं हो रहा था मगर अन्य सब्जियों के भाव की तरह लहसून के दाम में भी कमी आयी है। मौजूदा समय में बाजार में 320 रुपये से लेकर 360 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।