Vaishya Party Meeting Highlights Importance of Education and Representation वैश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर मजबूती पर दिया जोर, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsVaishya Party Meeting Highlights Importance of Education and Representation

वैश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर मजबूती पर दिया जोर

Kushinagar News - कुशीनगर में वैश्य पार्टी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उत्थान और मजबूती पर जोर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को शिक्षा और रोजगार से वंचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 15 Sep 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
वैश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर मजबूती पर दिया जोर

कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के डिबनी चौराहे पर वैश्य पार्टी की बैठक आयोजित की गई। इसमे कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उत्थान व मजबूती पर जोर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी गुप्ता ने कहा वर्तमान सरकार ने युवाओं को शिक्षा व रोजगार से वंचित कर रही है। वैश्य समाज ने व्यापार, शिक्षा और समाजिक सेवा के क्षेत्र में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। इसके वावजूद उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाता है। अब वैश्य समाज को अपने हक़ व अधिकार के लिए आगे आना होगा। जिला प्रभारी श्रीकांत जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है फिर भी राजनीति में उचित भागीदारी नहीं मिलती है।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णभान अग्रहरि ने कहा शिक्षा सबसे जरूरी है। शिक्षित युवा ही देश के भविष्य हैं। इस दैारान पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजभूषण गुप्ता, विनोद गुप्ता प्रधान, भोला जायसवाल प्रधान, सुभाष सुहाना गायक, अवधेश साहू, संतोष जायसवाल, भोला जायसवाल, राजेश कुमार गुप्त, चंद्र प्रताप, दीनानाथ गुप्त, राजेश मद्धेशिया, मनोज, सोनू रौनियार, राजेंद्र गुप्ता, शैलेश कुमार, छोटेलाल, ध्यानचंद कुमार, दिनेश कुमार रौनियार, प्रमोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।