Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरUttar Pradesh to Close 34 Unrecognized Madrasas in Kushinagar Enroll 20 000 Children in Nearby Schools

बंद होंगे गैर मान्यता संचालित जिले के 34 मदरसे

कुशीनगर में बिना मान्यता के संचालित 34 मदरसों को जल्द ही बंद किया जाएगा। इनमें नामांकित करीब 20,000 बच्चों को पास के परिषदीय स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने इसके लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 11 Aug 2024 09:41 AM
share Share

कुशीनगर। जनपद में बिना मान्यता संचालित 34 मदरसों को शीघ्र अभियान चलाकर विभाग बंद कराया जायेगा। इन मदरसों को विभाग नोटिस जारी कर चुका है। शीघ्र प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बनाकर इन मदरसों को बंद कराकर इनमें नामांकित करीब 20 हजार बच्चों को समीप के परिषदीय विद्यालय में दाखिला कराया जायेगा। इसकी तैयारियों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जुटे हुये हैं।

उप्र मदरसा शिक्षा बोर्ड से जिले में 25 एडेड समेत कुल 585 मदरसा पंजीकृत हैं। इन मदरसों में करीब 57 हजार बच्चों को नामांकन है। प्रदेश सरकार ने पिछले 2022 में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गठित कर बिना मान्यता संचालित मदरसों की सूची तैयार की थी। इनमें कुशीनगर में 34 मदरसे बिना मान्यता संचालित मिले थे। उस समय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सभी बिना मान्यता संचालित मदरसों को बंद करने का नोटिस संचालकों को दिया था, लेकिन मदरसा संचालक बिना मान्यता के मदरसों का संचालन मौजूदा समय में कर रहे हैं। मुख्य सचिव उप्र शासन के निर्देश पर बिना मान्यता संचालित मदरसों का विभाग ने मैपिंग कराया है। इन मदरसों को बंद कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुशीनगर ने प्रत्येक तहसील में एक टीम का गठन किया। इनमें संबंधित तहसील के एसडीएम, सीओ के अलावा बीएसए व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी स्वयं को शामिल किया है। विभाग संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके शीघ्र अभियान चलाकर बिना मान्यता संचालित मदरसों को बंद करायेगा तथा इनमें नामांकित करीब 20 हजार बच्चों को समीप के परिषदीय विद्यालय में दाखिला करायेगा।

-----

कुशीनगर के सभी तहसीलों के एसडीएम व सीओ से संपर्क कर समय लिया गया है। शीघ्र अभियान चला कर जिले में संचालित सभी 34 मदरसों को बंद कराया जायेगा तथा इनमें नामांकित करीब 20 हजार बच्चों को समीप के परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराया जायेगा।

भरत लाल गोंड, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी कुशीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें