25 मार्च तक कोषागार में प्रस्तुत करें बिल: टीओ
Kushinagar News - कुशीनगर के वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव ने आहरण/वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है। उन्होंने 25 मार्च तक सभी बिल प्रस्तुत करने का आग्रह किया, ताकि 31...

कुशीनगर। वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव ने सभी आहरण/वितरण अधिकारियों से कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है। माह मार्च के आखरी तिथियों में कई महत्वपूर्ण सार्वजनिक अवकाश भी हैं। कोषागार के अभिलेखों के अनुसार अधिकांश बजट अवशेष पड़ा हुआ है। यह स्थिति ठीक नहीं है व आवंटित बजट का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण किये जाने का दायित्व आपका है। उन्होंने कहा कि अन्त क्षणों में अनावश्यक हड़बड़ी से त्रुटिपूर्ण भुगतान की आशंका रहती है। उन्होंने सभी आहरण/ वितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि कोषागार में सभी बिल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 25 मार्च तक अवश्य प्रस्तुत कर दिये जायें, जिससे कि प्रस्तुत बिलों की आवश्यक चेकिंग के बाद कोषागार द्वारा बिलों की पासिंग तथा ई-पेमेण्ट के माध्यम से दिनांक 31 मार्च तक भुगतान के लिये ऑथराईजेशन किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।