ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरकिराया लेने के बाद भी चालक द्वारा यात्रियों को बस से उतारने पर हंगामा

किराया लेने के बाद भी चालक द्वारा यात्रियों को बस से उतारने पर हंगामा

तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। आनन्द विहार दिल्ली से यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर बिहार जा रही लग्जरी बस के चालक व परिचालक के खिलाफ यात्रियों ने...

किराया लेने के बाद भी चालक द्वारा यात्रियों को बस से उतारने पर हंगामा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरSun, 22 Jan 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद।

आनन्द विहार दिल्ली से यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर बिहार जा रही लग्जरी बस के चालक व परिचालक के खिलाफ यात्रियों ने हाइवे पर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। यात्रियों के हंगामे को देखकर मौके पर अन्य राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गयी। यात्रियों का आरोप था कि मुजफ्फरपुर बिहार तक का भाड़ा वसूलने के बाद तमकुहीराज पहुंचते ही बस चालक लोकल होने का धौस दिखाते हुए जबरन उन्हें बस से उतार रहा है। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों को उसी लग्जरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

शनिवार को तमकुहीराज थाने से महज दो सौ मीटर दूर हाइबे पर आनन्द विहार दिल्ली से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए जा रही एक लग्जरी बस के चालक व परिचालक ने गाड़ी खड़ा कर यात्रियों को नीचे उतारना शुरू कर दिया। यात्रियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बस के यात्री सड़क पर आकर बस चालक व परिचालक पर तमाम आरोप लगाने लगे। बस यात्री नरेश यादव, राजेश पंडित, सुनील, सुदामा साह, माही, राहुल दास, तारकिशोर आदि का आरोप था कि आनन्द विहार नई दिल्ली में बस के परिचालक ने मुजफ्फरपुर तक का भाड़ा सभी यात्रियों से वसूल लिया । लेकिन तमकुहीराज पहुंचते ही लोकल होने का धौस दिखाकर बस बिहार में नहीं ले जाने को कहकर जबरन नीचे उतार रहा है। हंगामे की सूचना पाकर करीब एक घण्टा बाद मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने लग्जरी बस के चालक व परिचालक को डांट फटकार लगाकर यात्रियों को उसी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें