Unsafe School Transport in Kushinagar Unfit Vehicles Endanger Children s Lives खड्डा क्षेत्र में बिना परमिट व फिटनेस दौड़ रहे स्कूली वाहन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsUnsafe School Transport in Kushinagar Unfit Vehicles Endanger Children s Lives

खड्डा क्षेत्र में बिना परमिट व फिटनेस दौड़ रहे स्कूली वाहन

Kushinagar News - कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र में स्कूलों के लिए चल रहे अधिकांश वाहनों के पास फिटनेस और परमिट नहीं हैं। इन वाहनों के ड्राइवरों के पास भी लाइसेंस नहीं हैं। इसके बावजूद, बच्चे जोखिम में हैं। परिवहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 30 Dec 2024 09:54 AM
share Share
Follow Us on
खड्डा क्षेत्र में बिना परमिट व फिटनेस दौड़ रहे स्कूली वाहन

कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को लाने व ले जाने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से लगाए गए अधिकांश वाहनों के फिटनेस व परमिट नहीं है। फिर भी वह सड़क पर बेखौफ होकर फर्राटा भर रहे हैं। इनको चलाने वाले तमाम ड्राइवरों के पास लाइसेंस भी नहीं है। इस पर कार्रवाई करने वाले जिम्म्मेदार चुप्पी साधे हुये हैं। खड्डा क्षेत्र में बिना फिटनेस व परमिट के स्कूली वाहन बच्चों की जान जोखिम में डालकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई तो दूर अब तक इन पर लगाम कसने के लिए विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। परिवहन विभाग सिर्फ वाहन संचालकों व प्रबंधकों को नोटिस भेजकर कार्रवाई का कोरम पूरा कर लेता है। क्षेत्र के अनेकों स्कूली वाहन बच्चों को घर से स्कूल लाने और वापस पहुंचाने के कार्य में लगे हैं। स्कूल के अधीन चलने वाले वाहनों के एवज में स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल करते हैं, लेकिन वाहन फिट है या नहीं, वाहन के अंदर अग्निशमन यंत्र व फर्स्ट एड बाक्स है या नहीं, इसे देखने की जहमत कोई नहीं करता। इनकी जांच के लिए विभाग तो है, लेकिन उनकी जांच-पड़ताल सिर्फ अभियान के दिनों में होती है। वाहन ही फिट नहीं तो इसमें बैठने वाले बच्चे कितने सुरक्षित होंगे, इसे आसानी से समझा जा सकता है। यही नहीं बोलेरो, जीप, टेंपो जैसी कुछ प्राइवेट गाड़ियां जो पुरानी हैं और इनका चलन धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। वह भी इन स्कूलों में धड़ल्ले से बच्चों को लाने व ले जाने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। कुछ तो ऐसे वाहन संचालित हो रहे हैं, जिनका नंबर प्लेट भी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।