Transformer Cable Blast Disrupts Power Supply to 170 Villages in Kushinagar केबल ब्लास्ट होने से तीन फीडरों की आपूर्ति बाधित, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTransformer Cable Blast Disrupts Power Supply to 170 Villages in Kushinagar

केबल ब्लास्ट होने से तीन फीडरों की आपूर्ति बाधित

Kushinagar News - कुशीनगर के फाजिलनगर बिजली उपकेन्द्र पर मुख्य ट्रांसफार्मर के केबल में धमाका होने से तीन फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। शुक्रवार शाम को आग लगने से उपकेन्द्र के कर्मियों में अफरा तफरी मच गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 4 Oct 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
केबल ब्लास्ट होने से तीन फीडरों की आपूर्ति बाधित

कुशीनगर। फाजिलनगर बिजली उपकेन्द्र पर तीन फीडरों को बिजली आपूर्ति करने वाला मुख्य ट्रांसफार्मर का केबल ब्लास्ट हो जाने से तीनों फीडरों की आपूर्ति बाधित हो गयी है। अचानक आग लग जाने से उपकेन्द्र के कर्मियों में अफरा तफरी मच गयी। बिजली उपकेन्द्र फाजिलनगर से छह फीडरों से लगभग 170 गांवों में बिजली की आपूर्ति होती है। शुक्रवार को शाम पांच बजे तीन फीडरों को आपूर्ति करने वाले मुख्य ट्रांसफार्मर में आग लग गया। शुरू में आग इतना विकराल था कि लगा कि पूरे उपकेंद्र को प्रभावित कर देगा। आग के साथ उसमें से तेज धमाके की आवाज भी आ रही थी।

इसके बाद मेन सप्लाई कसया से बन्द करा दिया गया। इसके आधे घंटे बाद आग बुझ सकी। इसके चलते टाउन फीडर, न्यू साउथ तथा ओल्ड साउथ फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई है। इस संबंध में एसडीओ श्याम जायसवाल ने बताया कि मुख्य ट्रांसफार्मर का केबल फाल्ट हुआ है। केबल मंगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।