Training Camp for Tribal Development under Adi Karmayogi Campaign in Kushinagar आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कुशीनगर में शुरू हुआ प्रशिक्षण, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTraining Camp for Tribal Development under Adi Karmayogi Campaign in Kushinagar

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कुशीनगर में शुरू हुआ प्रशिक्षण

Kushinagar News - कुशीनगर में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें आदिवासी विकास और जागरूकता पर ध्यान केंद्रित किया गया। विधायक मनीष जायसवाल ने इसका उद्घाटन किया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 4 Oct 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कुशीनगर में शुरू हुआ प्रशिक्षण

कुशीनगर। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन पडरौना को एक होटल परिसर में किया गया। इसमें आदि कर्मयोगी अभियान के रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में लोगों को प्रशिक्षित कर आदिवासी विकास व जागरूकता पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। कहा कि यह अभियान उत्तर प्रदेश के 7 आकांक्षात्मक जनपदों में से कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लॉक में विशेष रूप से 34 ग्राम पंचायतों के लिए लागू किया गया है। लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त पांच मास्टर ट्रेनर द्वारा ब्लॉक स्तर की टीम को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो आदिवासी जनजाति के लोगों की समस्याओं का सर्वे करके रिपोर्ट तैयार करेगी और उसे जिला प्रशासन तथा केंद्र सरकार को भेज कर आवश्यक योजनाओं को ग्राम पंचायत तक पहुंचाने का काम करेगी।

कहा कि विशुनपुरा ब्लॉक में इस पहल से आदिवासी कल्याण की दिशा में एक मजबूत कदम होगा तथा क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आदिवासी वर्ग में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है, ताकि वह समाज की मुख्यधारा में समेकित रूप से शामिल हो सकें। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर यादव, समाज कल्याण अधिकारी विकास शैलेन्द्र गौतम, उप चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुशवाहा, वन विभाग, जल निगम, ग्राम विभाग विभाग, बाल विकास विभाग आदि अन्य विभाग के जिम्मेदार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।