Tragic Case in Kushinagar Missing Girl Found Dead Drowning Confirmed as Cause बड़ी गंडक नहर में डूबने से हुई थी युवती की मौत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Case in Kushinagar Missing Girl Found Dead Drowning Confirmed as Cause

बड़ी गंडक नहर में डूबने से हुई थी युवती की मौत

Kushinagar News - कुशीनगर में एक युवती की लाश बड़ी गंडक नहर में मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत पानी में डूबने से हुई। युवती के पिता ने तीन युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 18 March 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
बड़ी गंडक नहर में डूबने से हुई थी युवती की मौत

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र फोरलेन स्थित लतवाचट्टी के समीप बड़ी गंडक नहर में एक दिन पूर्व मिली एक युवती की लाश मिलने के मामले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत की वजह नहर के पानी में दम घुटने के कारण बताया गया है। मृतका के पिता ने उसी दिन तीन युवकों पर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाकर तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

तमकुहीराज थाना क्षेत्र एक गांव निवासिनी युवती के पिता ने बताया कि बेटी इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ती थी। शनिवार के सुबह घर से खेत में गई थी। वहीं से गांव के तीन लड़के बाइक से कुशीनगर लेकर चले गए। उसकी बेटी को होटल में छोड़कर वह लड़के तमकुहीराज आ गये। फोरलेन स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने से युवती को बाइक से ले जाने का फुटेज के आधार पर परिजन खोजबीन शुरू किये तो युवकों के बारे में जानकारी हुई। तमकुहीराज स्थित एक बिरयानी के दुकान से तीनों युवकों को पकड़ कर परिवारीजन और गांव के लोगों ने पूछताछ किया तो पहले तो लड़कों ने इनकार किया, लेकिन सीसी टीवी फुटेज दिखाने के बाद युवकों ने युवती को भगाने का बात स्वीकार किया। युवकों के निशानदेही पर युवती को कुशीनगर के एक होटल से देर रात घर लाया गया। रात को 12 बजे तक युवती अपनी बड़ी मां के पास सोई थी। सुबह देखने पर पता चला कि वह घर से गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद परिवारीजनों ने तीनों युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंप पुलिस को बताया कि इन युवकों ने बेटी का अपहरण किया है। इधर दोपहर में बेटी की लाश बड़ी गंडक नहर में मिलने से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत की वजह पानी में दम घुटने के कारण होना बताया गया है। सोमवार को तमकुहीराज पुलिस के साथ एसओजी टीम घटना स्थल से लेकर घर तक जांच में जुटी रही। पुलिस ने पूछताछ के दौरान एक संदिग्ध युवक समेत चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिवारीजनों ने युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि युवती के अपहरण की तहरीर के आधार पर रविवार को ही सूरज कुशवाहा पुत्र सदावृक्ष कुशवाहा, अमित गोंड पुत्र मुन्नी लाल व अनिल कुशवाहा पुत्र रविंद्र कुशवाहा निवासी गोड़इता श्रीराम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। रात में एक अन्य संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पोस्टमार्म रिपोर्ट में युवती की मौत पानी में दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। संदिग्धों का मोबाइल खंगाला जा रहा है। प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला है। युवती के शव पर कहीं चोट का निशान नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।