Tragic Accident 20-Year-Old Dies in Illegal Sand Mining Incident in Kushinagar अवैध बालू खनन ने ली मजदूर की जान, भाग रहे ट्रैक्टर ट्राली से कूदा और कुचल गया, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Accident 20-Year-Old Dies in Illegal Sand Mining Incident in Kushinagar

अवैध बालू खनन ने ली मजदूर की जान, भाग रहे ट्रैक्टर ट्राली से कूदा और कुचल गया

Kushinagar News - कुशीनगर के पनियहवा चौराहे के पास अवैध बालू खनन के दौरान एक युवक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आकर कुचल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 27 Dec 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू खनन ने ली मजदूर की जान, भाग रहे ट्रैक्टर ट्राली से कूदा और कुचल गया

कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पनियहवा चौराहे के समीप बीती रात अवैध बालू खनन कर भाग रहे टैक्टर ट्राली के नीचे कुचल कर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूरी घटना बगल में लगे सी सी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इसमें दिख रहा है कि युवक खुद ही ट्रैक्टर ट्राली से कूदा था और उसी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया था।

मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गाड़ी के नीचे दबकर युवक की मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हनुमानगंज थाना के पनियहवा पुल के समीप काफी दिनों से रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन का खेल चल रहा है। लोगों के अनुसार बीती रात अवैध बालू खनन होने की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने पनियहवा के समीप छापेमारी की। अवैध बालू लदी एक गाड़ी लेकर चालक पनियहवा की तरफ भागने लगा। इसी दौरान गाडी पर बैठा पनियहवा के पथलेश्ववर नाथ मोहल्ला निवासी भीम निषाद 20 वर्ष पुत्र स्वं बंगाली निषाद, महेंद्र 30 वर्ष पुत्र छेदी व मुरारी 26 वर्ष पुत्र ध्रुव तीनों पकड़े जाने के भय से चलती गाड़ी से नीचे कूद गए। जिसमें भीम निषाद उसी ट्राली के नीचे आ गया। ट्राली के नीचे कुचलकर उसकी मौत हो गई। जबकि महेन्द्र व मुरारी गम्भीर रुप से घायल हो गए।

हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही हनुमानगंज एसओ ओमप्रकाश तिवारी मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा भेजवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर भीम के टैक्टर ट्राली के नीचे दबकर मौत हो जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पनियहवा चौराहे पर लगें सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद अवैध बालू कारोबारी मामले को मैनेज कराने में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन से दबकर पनियहवा ने भीम निषाद की मौत हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।