तदर्थ शिक्षकों की सेवासमाप्ति का निर्णय निंदनीय : जगदीश पांडेय
हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। शासन द्वारा तीन दशक से कार्यरत शिक्षकों की सेवा समाप्ति...

हाटा, हिन्दुस्तान संवाद।
शासन द्वारा तीन दशक से कार्यरत शिक्षकों की सेवा समाप्ति का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। संघ शिक्षा निदेशालय कार्यालय पर आगामी 29 नवंबर को धरना प्रदर्शन करेगा।
यह बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के सम्बन्ध में सर्वोच्च न्यायालय में संजय सिंह द्वारा योजित अपील में पारित आदेश का बहाना बनाकर तीन दशक से रिक्त पदों के प्रति कार्यरत शिक्षकों की सेवा समाप्ति का अपर मुख्य सचिव माध्यमिक उत्तर प्रदेश शासन के अनुभाग पांच द्वारा निर्गत शासनादेश पूर्णतः अमानवीय तथा एक पक्षीय है, जिसकी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट विरोध करता है। कहा कि पांडेय गुट आगामी 29 नवम्बर को शासनादेश के खिलाफ शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगा।
