Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरThe brick kilns of Banchara and Padri have become cottage industries of raw liquor

बंचरा व पड़री के ईंट भट्ठे बने कच्ची दारू के कुटीर उद्योग

कुशीनगर। हाटा कोतवाली के बंचरा व पड़री में स्थित ईंट भट्ठों सहित आस पास के

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 3 Aug 2024 07:45 AM
share Share

कुशीनगर।
हाटा कोतवाली के बंचरा व पड़री में स्थित ईंट भट्ठों सहित आस पास के गांवों में धड़ल्ले से कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है। शाम के समय इन ईंट भट्ठों पर कच्ची दारू के शौकीनों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस सब कुछ जानते हुए इन कच्ची शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।

हाटा कोतवाली के पड़री व बंचरा स्थित ईंट भट्ठों पर कच्ची शराब का कारोबार कुटीर उद्योग का रुप लेता जा रहा है। इन ईट भट्ठों पर रांची व बिहार से आये मजदूरों द्वारा धड़ल्ले से कच्ची शराब बनाया व बेचा जा रहा है। शाम के समय क्षेत्र के इन ईंट भट्ठों पर कच्ची दारू पीने वाले पिक्कड़ों का जमाबड़ा लग जाता है। कच्ची शराब का अवैध कारोबार सबसे बंचरा ट्राबें लाइन के किनारे स्थित ईट भठ्ठे पर कच्ची शराब का कारोबार कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है।

सूत्रों की मानें तो चर्चा है कि इन कच्ची शराब के कारोबारियों को आबकारी व पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। कभी कभार पुलिस व आबकारी विभाग इन कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है। इसके बावजूद कच्ची शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ईंट भट्ठों पर कच्ची शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जायेगा। कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त ईंट भट्ठा संचालकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

कुन्दन सिंह, सीओ-कसया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें