ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरजमीनी विवाद की हकीकत जानने तमकुही राज पहुंचे डीएम और एसपी

जमीनी विवाद की हकीकत जानने तमकुही राज पहुंचे डीएम और एसपी

तमकुहीराज (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत स्थित सईमल बाबा स्थान की जमीन पर...

जमीनी विवाद की हकीकत जानने तमकुही राज पहुंचे डीएम और एसपी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरTue, 12 Jul 2022 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

तमकुहीराज (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद।

नगर पंचायत स्थित सईमल बाबा स्थान की जमीन पर शुरू हुए विवाद की स्थिति को समझने और उसे निपटारे को लेकर सोमवार को डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार व लेखपाल से मौके की हकीकत जानी और दोनों अफसरों से स्थिति को समझने के बाद मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर वापस लौट गए।

नगर पंचायत तमकुहीराज स्थित सईमल बाबा के स्थान के पास शनिवार को एक बैनामादार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दोनों ही पक्षों को बुला कर वार्ता किया। इसमें कोई निर्णय नहीं निकलने के बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने थानेदार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए विवादित स्थान के पास धरना पर बैठ गए थे। विरोध के क्रम में तमकुहीराज मस्जिद प्रबंध समिति के मैनेजर अब्दुल कलाम आजाद ने मजार की विवादित जमीन पर निर्माण कार्य नहीं रूकने पर नगर पंचायत के मुसलमानों से विरोध स्वरूप बकरीद का नमाज नहीं पढ़ने का एलान किया था। इसकी चर्चा होते ही एसडीएम तमकुहीराज ब्यास नारायण उमराव, तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और उनकी बात सुनकर डीएम व एसपी तक पहुंचाने का भरोसा देकर उन्हें नमाज पढ़ने को राजी कर लिया था। वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को डीएम एस राजलिंगम व एसपी धवल जायसवाल मौके पर पहुंचे, जहां मौजूद तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता और लेखपाल अशोक वर्मा से जमीन की वर्तमान स्थिति और यहां के माहौल को समझा। मातहतों को निर्देश देने के बाद डीएम और एसपी वापस लौट गए। इस दौरान सीओ जितेंद्र सिंह कालरा, एसएचओ तरयासुजान कपिलदेव चौधरी, थानाध्यक्ष तमकुहीराज अश्वनी राय आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े