संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
Kushinagar News - जगदीशपुर में 31 वर्षीय नवविवाहिता ऊषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पति राजू विदेश में हैं। मायके पक्ष का कहना है कि दहेज को लेकर अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र मंसूरगंज निवासी 31 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार देर रात मौत हो गई है। शनिवार की सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो किसी ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी है।
गोरखपुर जनपद के गुलरिया थाना क्षेत्र के अलगटपुर निवासी शंकर मद्धेशिया ने बेटी ऊषा की शादी हिन्दू रीति रिवाज से दान दहेज देकर 17 मई वर्ष 2019 को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मंसूरगंज निवासी राजू मद्धेशिया के साथ की हुई थी। राजू रोजगार के लिए विदेश है। ऊषा उम्र 30 वर्ष की रिद्धि 4 वर्ष व सिद्धि 2 वर्ष की दो बच्चियां हैं।
मायके पक्ष के मुताबिक दहेज को लेकर ससुरालियों से अक्सर बेटी ऊषा का विवाद होता था। इसको लेकर कई बार मान मनव्वल को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज धनवीर सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। नवविवाहिता ऊषा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।