महिला का रोस्ता रोका, विरोध पर पीटकर हाथ तोड़ दिया
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के चंदरौटा निवासी एक महिला ने कुछ लोगों पर मारपीट कर हाथ तोड़ने व आवागमन का रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का...

तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद।
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के चंदरौटा निवासी एक महिला ने कुछ लोगों पर मारपीट कर हाथ तोड़ने व आवागमन का रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि कई बार शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पीड़ित महिला ने एसडीएम तमकुहीराज को शिकायती पत्र देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
बुधवार को उपजिलाधिकारी तमकुहीराज कार्यालय पहुंची चंदरौटा निवासी सीमा देवी फफक-फफक रोने लगी। घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों ने जब रोने का कारण पूछा तो महिला ने गांव के कुछ लोगों पर आवागमन का एकमात्र रास्ता बंद करने व मारपीट कर हाथ तोड़ने का आरोप लगाया। पीड़ित महिला का आरोप था कि वह बेसहारा विधवा महिला है। जिसका नाजायज लाभ उठाते हुए कुछ लोगों ने उसके निकास के रास्ते को बन्द कर दिया है। महिला का आरोप था कि रास्ता रोकने का विरोध करने पर विपक्षियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया है। पीड़ित महिला ने एसडीएम तमकुहीराज को शिकायती पत्र देकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी है। इस सम्बंध में एसडीएम व्यास नारायन उमराव का कहना है कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
