अभियान चलाकर शुरू हुई होटल व रेस्टोरेंट में खान-पान की जांच
कुशीनगर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने ढाबों, होटलों और रेस्टोरेंट की जांच के लिए 30 दिसंबर तक विशेष अभियान शुरू किया है। इस दौरान खान-पान की दुकानों की साफ-सफाई की स्थिति की जांच की जाएगी। कमी...
कुशीनगर। जिले में संचालित ढाबे, होटल व रेस्टोरेंट में जांच के लिये खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस तहत ये अभियान 30 दिसंबर तक चलाया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुये खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि इसमें खान-पान की दुकानों की जांच की जाएगी। इन दुकानों में खासतौर पर साफ-सफाई की स्थिति जांची जाएगी। कमी पाए जाने पर सुधार का मौका देते हुए नोटिस जारी किया जाएगा। बड़े पैमाने पर कमी सामने आने पर प्रतिष्ठान को बंद भी कराया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इसके लिये सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को आदेशित किया गया है। अभियान के तहत गुरुवार को कसया व हाटा क्षेत्र के कई दुकानों में जांच किया गया, जहां कमी मिली नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिये भेजे गये है, जिसकी रिपोर्ट आने पर नियमानुशार कार्रवाई किया जायेगा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैयालाल वर्मा,विजय कुमार यादव, पवन कुमार गौंड़, रामबुझावन चौहान आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।