पुत्र ने दी पिता की हत्या किए जाने की तहरीर, मुकदमा दर्ज नहीं
कुशीनगर में महातम के बेटे ने पोस्टमार्टम के बाद पिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महातम की पत्नी ने बताया कि वह पहले से हत्या की आशंका जता रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में...
कुशीनगर। शव का दाह संस्कार करने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक महातम के पुत्र ने पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है लेकिन पहलुओं की जांच कर रही है। दूसरी ओर गांव दहशत का माहौल बना हुआ है।
रामकोला थाने के गांव विहुली सुमाली उर्फ हनुमानगंज के नौका तोला निवासी 50 वर्षीय महातम सोमवार की रात करीब 8 बजे इसी गांव के दूसरे टोले हनुमानगंज से अपने घर के लिए बाइक से निकला। रात करीब 9 बजे परिवार के लोगों को सूचना मिली कि महातम विहुली निस्फी जाने वाले मोड़ पर लहूलुहान होकर गिरे हैं। परिवार के लोग बाइक से उन्हें रामकोला सीएचसी ले आये जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। मंगलवार को पंचनामा भरवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। मौके की स्थिति देख परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे। मंगलवार को पीएम के बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। बुधवार को मृत महातम के 30 वर्षीय पुत्र बबलू ने रामकोला थाने में तहरीर दबकर हत्या का आरोप लगाया है। अपनी तहरीर में बबलू ने बताया है कि विहुली निस्फी मोड़ पर कुछ लोग घेरकर उनके पिता की हत्या कर दिए हैं। बबलू ने हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंद में एसएचओ विनय कुमार सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच को जा रही है।
----------------------
पत्नी ने किया खुलासा, पहले ही जता चुके थे हत्या की आशंका
महातम गांव के हनुमानगंज टोले पर एक व्यक्ति के वहां वर्षों से ड्राइवर का काम करता था। चूंकि उनका पूरा परिवार रामकोला में रहता है। कभी कभार वे लोग गांव जाया करते हैं। इसलिए ट्रैक्टर खड़ा होने पर भी महातम उनकी खेती बाड़ी देखने के लिए उनके घर जय करता था। घटना वाले दिन भी वह उनके घर गया था। वहीं से लौटते समय रास्ते में उसकी मौत हुई। महातम की पत्नी सुनीता बताती है कि इधर करीब 15 दिनों से जब वह घर आते थे तो अक्सर कहा करते थे कि उन्हें लग रहा है कि उनकी हत्या कर दी जाएगी। पत्नी बताती है कि पहले कई बार वह देर रात तक घर वापस आते थे लेकिन इधर वे 9 बजे के पहले घर वापस आ जाते थे। पत्नी के अनुसार उसने जानना चाहा था कि कौन लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं लेकिन महातम ने इसका खुलासा नहीं किया था। जब भी उनसे पूछा जाता था तो इस सवाल के जवाब को टाल जाते थे।
-------------------------------
सिर में गंभीर चोट लगने से हुई महातम की मौत
सड़क किनारे खून से लथपथ गिरे मिले महातम की मौत हो गई थी। सिर सहित गर्दन के आसपास लगे कई चोटों के निशान भी दिख रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महातम की मौत सिर में लगे गंभीर चोट के कारण हुई थी। परिजन भी मौके पर बिखरे खून और सिर व गर्दन के पास लगी चोटों को देखकर ही हत्या की आशंका जता रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।