दस दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण साक्षात्कार 30 को
Kushinagar News - कुशीनगर में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत स्थानीय दस्तकारों और पारम्परिक कारीगरों के विकास के लिए 10 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयन और...

कुशीनगर। उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि वर्ष 2025-26 में संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास के लिये संचालित किया गया है। इस योजना में दर्जी ट्रेडों में आजीविका के साधनों का सुदृढीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किए जाने के लिये 10 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि कार्यालय को प्राप्त आवेदन पत्रों पर चयन व साक्षात्कार की कार्रवाई के लिये 30 जुलाई की तिथि निश्चित की गयी है। सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 11 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




