छह साल की बच्ची रखती है रोजा
Kushinagar News - कुशीनगर में एक छह साल की बच्ची रोजा रख रही है, जिससे उसका परिवार और आस-पास के लोग हैरान हैं। उसकी दुआएं उसके पिता निजामुद्दीन के लिए हैं, जो हाल ही में एक सड़क हादसे में निधन हो गए थे। रमजान के महीने...

कुशीनगर। पडरौना शहर के छावनी (मुगलपुरा) की रहने वाली छह साल की बच्ची रोजा रख रही है। रमजान के महीने में उसकी इबादत देखकर परिवार और आस-पास के लोग आश्चर्यचकित हैं। कुशीनगर जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक दौड़ प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले धावक निजामुद्दीन उर्फ राजू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी छह साल की बेटी अनाबिया निजाम इस रमजान के महीने में रोजा रख रही है।
निजामुद्दीन के बड़े भाई रियाज खां ने बताया कि रमजान शरीफ के महीने में अल्लाह पाक गुनाहों को माफ कर देता है। अपनी रहमत और बरकत अता फ़रमाता है और अपने बन्दों की दुआ कुबूल करता है। यह बच्ची अपने मरहूम अब्बू के लिए दुआएं करती है कि अल्लाह उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मकाम अता फरमाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।